UPSC Recruitment 2021: यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी खास बातें


 


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपीएससी 28 पदों पर भर्ती करेगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, फीस और अन्य जरूरी डिटेल पढ़ यहां पढ़ें-


वैकेंसी डिटेल-


असिस्टेंट प्रोफेसर (Paediatrics): 14 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (Physiology): 2 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (Psychiatry): 11 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (Surgical Gastroenterology): 1 पद


शैक्षणिक योग्यता-


इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस डिग्री होना अनिवार्य है। योग्यता संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।


आवेदन फीस-


उम्मीदवारों को केवल 25 रुपए बतौर फीस देने होंगे। उम्मीदवार एसबीआई बैंक की किसी ब्रांच में नकद या फिर नेट बैकिंग का इस्तेमाल करते हुए फीस जमा कर सकते हैं। सभी वर्ग की महिलाओं को आवेदन फीस से राहत दी गई है। ध्यान रहे कि एक बार फीस जमा होने पर यह रिफंड नहीं होगी। 


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: