UGC NET Result Today : यूजीसी नेट का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम और स्कोर आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते दिसंबर 2020 की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाएं एक साथ एनटीए द्वारा 20 नवंबर 2021 से 05 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थीं। यूजीसी नेट की परीक्षा 81 विषयों में देश भर के 239 शहरों में स्थित 837 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें पंजीकरण कराया था।
नेट के दोनों पेपरों में उपस्थित होने वाले कुल अभ्यर्थियों के छह फीसदी ही क्वालिफाई घोषित किए जाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा देश भर में एनटीए द्वारा तीन चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 20 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया था। वहीं दूसरा चरण 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक और तीसरा चरण 4 से 5 जनवरी 2022 तक हुआ था।
यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है, लेकिन जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
0 comments: