बीएचयू लाइब्रेरी हुई Online, घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई

 


BHU के छात्र-छात्राओं को अब घर बैठे लाइब्रेरी की सुविधाएं मिल सकेंगी। E-Library के माध्यम से ही वह केंद्रीय ग्रंथालय में ई रिसोर्स का उपयोग जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं। केंद्रीय ग्रंथालय की ओर से E-Library पोर्टल के उपयोग के बारे में आयोजित कार्यशाला में छात्रों को ई रिसोर्स के उपयोग की जानकारी दी गई। 


विश्वविद्यालय के ग्रंथालयी डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय ग्रंथालय द्वारा ई-रिसोर्स उपयोग को और सुविधाजनक बनाने के लिये यह कार्यशाला काफी उपयोगी साबित होगी। विश्वविद्यालय में संस्थानों, संकायों में E-Library पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन कराया जाएगा।


E-Library साफ्टवेयर, डेवलपर एंड सीईओ मोहित शर्मा ने विद्यार्थियों को E-Library के प्रभावी उपयोग के बारे में बताया। छात्र-छात्राएं लैपटॉप, मोबाइल या टैब के माध्यम से लॉगिन करके इस सुविधा का किसी भी समय कहीं से भी लाभ उठा सकते हैं। E-Resource को सिंगल विंडो सर्च के माध्यम से 16156 ई-जर्नल, 82304 ई-बुक, 131855 विडियो लेक्चर्स, 781234 ई-थिसिस, 2299 रिपोर्ट्स व 27 डाटाबेस को प्राप्त किया जा सकता है। 


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: