20 अगस्त को होगी PET 2021 की लिखित परीक्षा | Navchetana Academy

लखनऊ । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रीलिमिनरी एलिजिबल टेस्ट यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 20 अगस्त को कराने का फैसला लिया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भर्ती व चयन आयोगों के अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में UPSSSC के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पीईटी की लिखित परीक्षा सभी 75 जिलों में होगी। बड़ी संख्या में आवेदक होने की वजह से परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। 

इसमें 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी शामिल होंगे। चूंकि, लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी, इसलिए क्वेश्चन पेपर के कठिनाई के स्तर को समान रखने के लिए नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होगी। यह परीक्षा दो घंटे में संपन्न होगी। इसमें 100 के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्वन (MCQ) टाइप की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू है। हर गलत जवाब पर 1/4 अंक कटेंगे। आयोग अगस्त में पीईटी कराने के बाद दो महीने में रिजल्ट देकर अक्टूबर में 25 से 30 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा करा सकता है।


 


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: