जूनियर असिस्टेंट के 62 पदों पर विज्ञापित भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 19 जनवरी को

जूनियर असिस्टेंट के 62 पदों पर विज्ञापित भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों को सरकारी सेवा में अवसर प्रदान करेगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है, वे इस मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में पूरी मेहनत करनी होगी, क्योंकि यह परीक्षा उनके भविष्य को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगी। 


मुख्य परीक्षा में विभिन्न विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे, और उम्मीदवारों को समय प्रबंधन के साथ उत्तर देने की क्षमता का प्रदर्शन करना होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी प्रवेश पत्र पहले से डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। भर्ती की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर भी ध्यान दिया जा सकता है।


परमाणु ऊर्जा विभाग में ढेरों पद पर वैकेंसी, देखें विस्तृत

 


इस लिंक पर जाकर विस्तृत देखें। https://tmc.gov.in/m_events/Events/JobVacancies

KVS Vacancy केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा PRT, TGT , PGT और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन हेतु अंतिम तिथि बढ़ी
How To Join Test Series For Political Science Assistant Professor Exam

 


ऑनलाइन टेस्ट सीरीज- असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान)


- नए पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न

- परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्न

- मूल्यांकन के बाद विशेष मार्गदर्शन

- कुल फीस मात्र 150/-



10 अक्टूबर 2021


17 अक्टूबर 2021


24 अक्टूबर 2021


31 अक्टूबर 2021


14 नवंबर 2021


How To Join Test Series For Political Science Assistant Professor Exam


टेस्ट सीरीज जॉइन करने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करें । Pay Your Fees Via :

Google Pay or UPI


Sachinsamar27@okaxis

8543850008


>>>


पेमेंट की स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजें ।

8543850008


>>>


Approved √


>>

कुछ देर बाद आपको प्राइवेट टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा ।



नोट : आपके मोबाइल में टेलीग्राम एप अवश्य डाऊनलोड हो अन्यथा इस लिंक के माध्यम से डाऊनलोड करें ।


https://play.google.com/store/apps/details?id=org.telegram.messenger


★ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फोन या व्हाट्सएप से सम्पर्क करें ।

8543850008 ( अपराह्न 3 से 6 शाम बजे के बीच में  )


Navchetana Academy  :


Whatsapp :

8543850008


Mail us :

Navchetanaonline@gmail.com


Visit our website : www.edu.navchetana.in


Telegram link :

https://t.me/NavchetanaAcademy


Whatsapp group link :

https://chat.whatsapp.com/G7FLU6KwQRq3xSUgCHqFr7



यूपी पुलिस भर्ती 2021 : UPPRPB ने जारी किया 9534 दारोगा भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन समेत खास बातें


योग्यता 
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए - साइंस साइड में ग्रेजुएट।


आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। 


उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।


कैसे होगा चयन 
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।


लिखित परीक्षा का पैटर्न 
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। 
सामान्य हिन्दी - 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक


लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 


शारीरिक दक्षता परीक्षा 
पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।


फाइनल मेरिट 
ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।


आवेदन फीस 
जनरल व ओबीसी - 400 रुपये 
एससी, एसटी - 400 रुपये 


इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। 




UPSC Recruitment 2021: UPSC में इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई, लाखों में होगी सैलरी


UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के विभिन्न पदों (UPSC Recruitment 2021) के 46 रिक्तियों के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (UPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 28 जनवरी तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन रिक्तियों में असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग) और विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php पर क्लिक करके UPSC Recruitment 2021 के आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-01-2021-engl.pdf के जरिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.