प्रयागराज: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है।

बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी इसे अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर रहे हैं। परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डेट शीट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है। जिसे छात्र छात्रा निकाल सकते है।


इविवि : पीएचडी की 709 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आज से


प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक कॉलेजों में सत्र 2022-23 के तहत पीएचडी की 709 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लिए इविवि ने मंगलवार को संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) - 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया।

 कुल 43 विषयों में पीएचडी की सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। इविवि के मुकाबले संघटक कॉलेजों में सीटों की संख्या अधिक है। इविवि में पीएचडी की 316 और कॉलेजों में 393 सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 मार्च और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जयंत कुमार पति एवं क्रेट निदेशक प्रो. पीके घोष के अनुसार प्रवेश परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से प्रयागराज में ही आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन

 विश्वविद्यालय में 316 और संघटक कॉलेजों में पीएचडी की 393 सीटें

300 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

क्रेट लेवल-1 की परीक्षा 300 अंकों की होगी। भाग एक में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें 25 प्रश्न शोध पद्धति एवं 25 प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे भाग दो में 200 अंकों की 13 प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

https://aupravesh2022.cbtexam.in वेबसाइट या इविवि की वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर क्रेट एडमिशन लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपये और एससी- एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है।



 

UGC NET December 2022-2023: आज से करें यूजीसी नेट के लिए आवेदन, एग्जाम 21 फरवरी से, शेड्यूल जारी

UGC NET December 2022-2023 Schedule: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर 2022 सत्र के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूजीसी के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन के लिए कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि परीक्षा के लिए आवदेन आज यानि वीरवार, 29 दिसंबर से किए जा सकते हैं और उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक सबमिट कर सकेंगे।


UGC NET December 2022-2023: यूजीसी नेट का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक


यूजीसी अध्यक्ष ने इसके साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया। अपडेट के मुताबिक दिसंबर 2022 सत्र की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को यूजीसी नेट के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। यूजीसी नेट परीक्षा विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और इन संस्थानों में शोध (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु किया जाता है। बता दें कि यूजीसी नेट का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जाता है और परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है।




KVS Vacancy केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा PRT, TGT , PGT और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन हेतु अंतिम तिथि बढ़ी
बीएचयू लाइब्रेरी हुई Online, घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई

 


BHU के छात्र-छात्राओं को अब घर बैठे लाइब्रेरी की सुविधाएं मिल सकेंगी। E-Library के माध्यम से ही वह केंद्रीय ग्रंथालय में ई रिसोर्स का उपयोग जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं। केंद्रीय ग्रंथालय की ओर से E-Library पोर्टल के उपयोग के बारे में आयोजित कार्यशाला में छात्रों को ई रिसोर्स के उपयोग की जानकारी दी गई। 


विश्वविद्यालय के ग्रंथालयी डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय ग्रंथालय द्वारा ई-रिसोर्स उपयोग को और सुविधाजनक बनाने के लिये यह कार्यशाला काफी उपयोगी साबित होगी। विश्वविद्यालय में संस्थानों, संकायों में E-Library पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन कराया जाएगा।


E-Library साफ्टवेयर, डेवलपर एंड सीईओ मोहित शर्मा ने विद्यार्थियों को E-Library के प्रभावी उपयोग के बारे में बताया। छात्र-छात्राएं लैपटॉप, मोबाइल या टैब के माध्यम से लॉगिन करके इस सुविधा का किसी भी समय कहीं से भी लाभ उठा सकते हैं। E-Resource को सिंगल विंडो सर्च के माध्यम से 16156 ई-जर्नल, 82304 ई-बुक, 131855 विडियो लेक्चर्स, 781234 ई-थिसिस, 2299 रिपोर्ट्स व 27 डाटाबेस को प्राप्त किया जा सकता है। 


Navchetana Acadmey : JNU में PhD का मॉडल दोबारा लागू होगा

 



जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (jnu) की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी ने कहा कि जेएनयू पीएचडी छात्रों के लिए अपनी दाखिला नीति की अनूठी व्यवस्था डेप्रिवेशन प्वाइंट मॉडल को फिर से लागू करने की योजना बना रहा है।


विश्वविद्यालय ने दाखिला लेने के लिए पिछड़े क्षेत्रों से आने वाले छात्रों, विशेषकर महिलाओं की मदद करने के लिए ‘डेप्रिवेशन प्वाइंट मॉडल’ तैयार किया था। पूर्व कुलपति एम जगदीश कुमार के नेतृत्व में इस मॉडल के इस्तेमाल को कुछ साल पहले बंद कर दिया था। कई छात्र और शिक्षक इसे बहाल करने की मांग कर रहे हैं।


शांतिश्री ने कहा कि मैं एक आरक्षित वर्ग से आती हूं, मैं इसे लागू होते देखना चाहती हूं। खासकर आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए। हम समावेशिता और समानता चाहते हैं।


News Source : livehindustan

यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर, पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित

 

प्रयागराज। पीसीएस मेंस 2021 परीक्षा में 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित,


इस परीक्षा में कुल 5957 अभ्यर्थी हुए थे सम्मिलित,


एसडीसएम और डिप्टी एसपी समेत 623 पदों के लिए आयोजित हुई थी मेंस परीक्षा,


23 मार्च से 27 मार्च 2022 के बीच लखनऊ,प्रयागराज और गाजियाबाद के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा,


न्यूनतम अहर्ता मानक ना पूरा करने के चलते नियत अनुपात में अभ्यर्थी सफल नहीं घोषित हुए हैं,


पीसीएस मेंस का रिजल्ट आयोग के कार्यालय सूचना पट्ट पर उपलब्ध है,


आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं,


परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक - कट आफ अंक की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी होंगे,


प्राप्तांक और कटऑफ अंकों के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं,


यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपी सरकार द्वारा योजित विशेष अपील पर हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा,


साक्षात्कार के लिए आयोग द्वारा अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी,


यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी जानकारी।

Phd Entrance Exam : नौ परीक्षा केन्द्रो पर होगी पीएच.डी प्रवेश परीक्षा



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पीएच.डी प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसी के मद्देनजर परिसर में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 3973 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।  


मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कुलसचिव और सहायक कुलसचिव के साथ मूल्यांकन केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, संकाय भवन, रज्जू भैया शोध संस्थान और इंजीनियरिंग संस्थान के केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह पानी , बिजली, वाशरुम की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिया की मूलभूत सुविधा के साथ-साथ सुचितापूर्ण परीक्षा होनी चाहिए।


इस दौरान कुलसचिव महेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, प्रो. रमेश मणि त्रिपाठी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, .मनीष कुमार गुप्ता, डा. राजकुमार, डा. गिरधर मिश्र,,डा. सुनील कुमार, श्याम श्रीवास्तव समेत कई शिक्षक शामिल थे।

Uttar Pradesh Public Service Commission से बड़ी खबर, आयोग ने पीसीएस भर्ती के इंटरव्यू बोर्ड में किया बड़ा बदलाव

पहले विषय विशेषज्ञ व बड़े संस्थानों के प्रोफेसर इंटरव्यू पैनल में होते थे। इसके साथ कार्यरत व पूर्व आईएएस व आईपीएस अधिकारी को बुलाया जाता था। 

लेकिन अब इंटरव्यू बोर्ड में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इंटरव्यू बोर्ड में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व न्यायाधीशों को बुलाया जाएगा। सेना के ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक और केंद्र सरकार के क्लास वन अधिकारी बुलाए जाएंगे। 

इंटरव्यू बोर्ड में विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों के आने से चयन प्रक्रिया को बेहतर बनाने का दावा। हालांकि PCS-J के चयन में आयोग हाईकोर्ट के कार्यरत जजों को पहले ही बुलाता रहा है। यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की ओर से यह जानकारी दी गई है।